umesh-soni-hpklBuuel_k-unsplash

तांत्रिक, ढोंगी बाबाओं का काला कारनामा

दोस्तों हमारे देश में मेडिकल सिस्टम के समकक्ष एक और सिस्टम चलता है जो इलाज करता है, वो है धर्म का इलाज।

हमारे देश में जब डॉक्टर जबाब दे देता है तो मरीज को भगवान की शरण में ले जाया जाता है और जो गलत भी नही है।

डॉक्टर खुद कहता है कि जब दवा ना काम आए तो दुआ काम आती है । यहां तक सब सही है, लेकिन कुछ लोग इस चीज को अलग ही एक्सट्रीम लेबल पे ले जाते है और काला जादू, तांत्रिक, ओझा, जादूगरों के चक्कर में पड़ते है। और उस चीज की कामना करने लगते हैं जो लगभग असंभव होती है और इसके चलते कुछ काली करतूत करने वाले लोग ओझा तांत्रिक और जादूगरों की आड़ में सब कुछ लूट लेते हैं मरीज को और मरीज के परिवार को। 

आज जो घटना के बारे में बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपकी रूह तक कांप जाएगी और आप खुद बोलेंगे ईस रास्ते तो कभी नहीं जाना चाहिए।

1. ये घटना है गुजरात अहमदाबाद सन् 2018 की है। घटना इतनी ज्यादा खतरनाक और शर्मसार करने वाली है कि आप सुनकर ही हिल जाएंगे । देवर के सामने ही तांत्रिक ने भाभी के उतरवाए कपड़े। तांत्रिक ने कहा कि तेरे ऊपर भूत है, तू निर्वस्त्र होकर इतने कदम चलकर मेरे सामने आओ। 

साइंस दिन पर दिन तरक्की करते जा रहा है लेकिन अंधविश्वास की जड़े इस समाज में इतने अंदर तक घुस चुकीं है की चाहकर भी इस से निकलना बहुत मुश्किल है।

ये मामला गुजरात के सरसपुर के एगोगुलदास का है। यहां रहने वाली एक महिला को तांत्रिक ने उसके पूरे परिवार के  सामने निर्वस्त्र कर दिया । महिला ने इस मामले में मेघालय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस महिला ने शिकायत की कि मैं, मेरे पति, दो बच्चों के साथ रहती हूं । छह  महीने से मुझे शारीरिक तकलीफ थी, इसके लिए मैंने दवाई ली और तांत्रिक को भी दिखा दिया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। इसकी जानकारी मैने घरवालों को दी। घर वालों ने बताया कि उनकी नजर में एक चंदन नगर का तांत्रिक है। वह ठीक कर सकता है तुम्हें। ठीक होने के लालच में मैं वहां गई लेकिन तांत्रिक ने कुछ ऐसा कहा जो हैरान कर देने वाला था।  तांत्रिक ने कहा कि 15 साल से भूत है, कपड़े उतारो मैं भागा दूंगा। एक दिन महिला अपने पति के साथ देवर के घर गई, वहां उसके ससुर मंगा भाई और पड़ोस में रहने वाली लीला बेन मौजूद थी। उसके बाद मुझे तांत्रिक के पास ले जाया गया। तांत्रिक ने सबके सामने कहा कि इस पर 15 साल से भूत चढ़ा हुआ है इसको उतारने के लिए मुझे कुछ करना पड़ेगा, इसके कपड़े बदलने होंगे। उस तांत्रिक का नाम चेतन था। फिर चेतन तांत्रिक ने बदलने के लिए  कुछ कपड़े दिए। कपड़े देने के बाद उस तांत्रिक ने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर सबके सामने 15 कदम चलकर मेरे सामने आओ। 

उस समय कमरे में देवर, देवरानी और लीलाबेन थी । ससुर और पति कमरे के बाहर थे। तांत्रिक के कहने पर  मैंने अपने सारे कपड़े उतार दिए। इसी दौरान जब मैं पूरी तरह निर्वस्त्र थी तो तांत्रिक ने मेरे शरीर पे पानी डाला और नींबू देते हुए कहा कि सब कुछ ठीक हो जायेगा, मुझे बहुत जोर से  डर लगने लगा तो मैने देवरानी से उस तांत्रिक की ओर से  मिला कपड़ा अपने शरीर पे डाल लिये। उसके बाद उस तांत्रिक ने सबको घर चले जाने को कह दिया । ये कहना था उस पीड़ित महिला का ।

फिर पीड़िता ने अपने पति से बताया कि उन पर भूत प्रेत की जो बातें हो रही है वो बिल्कुल गलत है। इस बात पर उसका पति से विवाद हो गया। इस वजह से वह औरत मायके चली गई पालनपुर और वही जाकर अपने माता पिता के साथ जाकर  शिकायत दर्ज कराई और बताया कि किस तरह उनके साथ गलत हुआ । दोस्तों यही सच्चाई है की तांत्रिकों के पास जाने से फायदा कुछ नहीं होता है इज्जत जरूर चली जाती है ।

2. ये घटना दुर्ग, छत्तीसगढ़ की बेहद दर्दनाक सी है। भूत प्रेत बाधा बताकर ढोंगी बैगा ने कपड़े उतरवाए और नसीला प्रसाद खिलाकर तंत्र क्रिया की आर में, लूट ली आबरू। न्यायालय ने इस ढोंगी बैगा को 13 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है। दोषी बैगा दीपचंद 58 साल का अधेड़ है । उसने तंत्र क्रिया के नाम पे अपने गलत इरादे को अंजाम देने का पूरा प्लान बनाया हुआ था। सिरदर्द से परेशान महिला और उसके परिजन उसके बातों में आ गए। बैगा ने सिरदर्द को प्रेम बाधा बताकर महिला को नवग्रह पूजा कराने का बहाना बनाकर गांव से बाहर ले गया। वहां पूजा कर महिला को खाने के लिए प्रसाद दिया । उसे खाने के बाद महिला बेहोश हो गई और बैगा ने उसकी  इज्जत लूट ली।  बाद में होश में आने पे उसे किसी से कहने पे जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में न्यायधीश मधु तिवारी ने दुष्कर्म के लिए 10 साल और जान से मारने की धमकी के लिए 3 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई। और 1500 का जुर्माना भी लगाया, जुर्माना नही अदा करने पे 4 माह अतिरिक्त कारा का सजा सुनाया।

3. ये घटना है मध्यप्रदेश,  खंडवा की जिसे जान कर आप हिल जाएंगे। बीमार पति को ठीक कराने के लिए महिला के साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया। लगातार बीमार चल रहे  पति और बच्चे का जब सरकारी अस्पताल से इलाज नहीं मिला तो परेशान महिला एक तांत्रिक के पास चली गई। जिसने जादू टोने के नाम पर उसे धमकाया और फिर 1 दिन अकेले में बुलाकर तंत्र मंत्र के नाम पर उसके कपड़े उतरवाए और 2 दिन तक दुष्कर्म किया। और ऊपर से इसकी एवज में मोटी फीस भी ली और धमकाया कि अगर वह किसी से बाहर बताएगी तो उसके पति और बच्चे को तंत्र-मंत्र करके मार डालेगा। अंततः पीड़ित महिला ने तंग आकर तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया । यह घटना मोघट थाना क्षेत्र के इमलीपुरा  की है। महिला ने बताया कि बहुत लंबे समय से परिवार में समस्याएं चल रही थी। पति और बच्चे हमेशा बीमार रहते थे इसी के चलते वह तांत्रिक अमीरुद्दीन के पास पहुंची। उस तांत्रिक ने उसके पति और बच्चों के शांति के लिए तंत्र क्रिया करने को कहा। तांत्रिक ने महिला की मजबूरी का फायदा उठा लिया । सबसे पहले तांत्रिक ने जादू टोने के जरिए उसे धमकाया फिर उस महिला के साथ दुष्कर्म किया। लेकिन आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। तांत्रिक से तंग आकर महिला ने  मोघट थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दी । और तब जाकर तांत्रिक बुरी तरह फस गया और उसे जेल की हवा खानी पड़ी।

ऐसी घटना प्रायः  हमारे देश के कई इलाकों में होता रहता है,  हमें जरूरत है सचेत रहने की । जहां भी ग्रामीण इलाकों में कोई महिला या कोई सख्त अंधविश्वास से पीड़ित नजर आता है तो उसे समझाने का प्रयास करें यह सब से कुछ भी फायदा नहीं होता है यदि आपके पहचान में कोई परिवार किसी तांत्रिक या बाबा के चक्कर में फंसा हुआ है तो उसकी मदद करें और उसे इस दलदल से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएं।।

Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *