matt-seymour-ZEwKQ92aq-I-unsplash

दुनिया का सात सबसे रहस्यमई जगह, प्रवेश निषेध

मानो या ना मानो लेकिन दुनिया में कई ऐसी अद्भुत जगह है जो मनुष्य के लिए वर्जित है इसका सीधा सा मतलब है कि आपको वहां जाने की अनुमति नहीं है यदि आप इनमें से किसी भी जगह में घुसने की कोशिश करते हैं तो आप बहुत बड़ी मुश्किल में फंस जाएंगे ऐसे गुप्त जगहों का मुख्य कारण यह है की ये सभी स्थान या तो संरक्षित विरासत स्थल है या इनमें खुफिया वस्तु और प्राचीन गुप्त दस्तावेज मौजूद है ।

तो चलिए जानते हैं दुनिया के सात ऐसी खुफिया और रहस्यमई स्थानों के बारे में 

1. गोल्ड वॉल्ट इंग्लैंड 

इंग्लैंड का बैंक कहा जाने वाला गोल्ड वॉल्ट, सोने की खान है जहां तकरीबन 7000 टन सोना रखा हुआ है जो कि यूएस फेडरल रिजर्व से भी ज्यादा है यह ब्रिटेन में स्थित है इसके अंदर साधारण आदमी प्रवेश नहीं कर सकता है। यहां पे लगे दरवाजे बंप प्रूफ होते है और इसमें आवाज पहचानने वाली प्रणाली लगी हुई है । यहां पर बहुत ही कड़ी सिक्योरिटी होती है। इस जगह पे सिर्फ इंग्लैंड के ऑफिशियल ही जा सकते है, बाकी कोई नही ।

2. पाइन गैप ऑस्ट्रेलिया

पाइन गैप मध्य ऑस्ट्रेलिया में स्थित है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सबसे भारी संरक्षित रहस्यों में से एक है। ये एक उपग्रह ट्रैकिंग सुविधा है। जो ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जाती है। माइन गैप ऑस्ट्रेलिया के ऐलिस स्पिंग शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण पश्मिम में स्थित है। इस स्थान के ऊपर से कोई भी चीज नही गुजर सकती है।इसलिए इस जगह तो विशेष सुरक्षा दी गई है। यहां सी आई ए, और ऑस्ट्रेलिया सरकार की मुस्तैदी हमेशा बनी रहती है। ये जगह ऑस्ट्रेलिया का सबसे गुप्त स्थान है जहां आम लोगो का जाना माना है।

3. लास्कॉक्स की गुफा फ्रांस

यूनिस्को की विश्व धरोहर स्थल लास्कॉक्स, दक्षिण पश्चिम फ्रांस में एक जटिल गुफा प्रणाली है, जो मोंटीना गांव के पास है। इसकी सुरक्षा क्यों की जाती है इसका कारण ये है की ये पूरी गुफा पैलियोलिथिक पेंटिंग से भरी है जो की 20 हजार साल पुरानी है । 12 सितंबर सन् 1940 को 18 साल के मार्शल रविदत्त ने इस गुफा के अंदर जाने का रास्ता खोजा था और वो इन पेंटिंग को देख कर दंग रह गए थे । और बाद में मार्शल अपने तीन दोस्तो के साथ यहां फिर से आए । वे ही आखिरी आम लोग थे जो वहां गए थे। उसके बाद फ्रांस सरकार ने इस जगह को संरक्षित कर दिया, और अब यहां ये किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है ।

4. कोका कोला वॉल्ट यूएसए

ये तो एकदम अदभुत है, यहां पे कोका कोला का सीक्रेट फॉर्मूला रखा हुआ है । वही कोका कोला जिसे हम रोजमर्रा की जिंदगी में पीते है । ये सीक्रेट फॉर्मूला यहां पे 125 सालों से रखा हुआ है। यह यूएस के सबसे बड़े संरक्षित स्थानों में से एक है, जहां पे बहुत ही कड़ी निगरानी की जाती है। पहले ये सीक्रेट फॉर्मूला एटलान्टा में था । बाद में उसे हटा के दूसरी जगह रखा गया , जिसका नाम है वर्ल्ड ऑफ कोका कोला।

5. वेटिकन सिटी आर्काइव्स रोम

वेटिकन सिटी इटली की राजधानी रोम के अंदर स्थित एक छोटा सा स्वतंत्र देश है। वेटिकन के संघरालय और पुस्तकालय अमूल्य है, इसलिए इसे अत्यंत ही गुप्त रखा गया है। यहां आठवीं शताब्दी के दस्तावेज एवम अन्य गुप्त वस्तुएं जमीन के  गहरे अंधकार में एक गोदाम में सुरक्षित रखे गए है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये गुप्त दस्तावेज 52 मील की दूरी तक फैले हुए है । कहा जाता है की इन दस्तावेजों में काला जादू ,  एलियन, और समय यात्रा से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण बाते लिखी गई है। बीबीसी के अनुसार ये भी कहा गया है की इस सीक्रेट जगह को 2020 में विशेषज्ञों के लिए खोला जायेगा ।

6.  आर ए एफ स्टेशन इंग्लैंड

मैनविथ पहाड़ी, उत्तरी यॉर्कशायर इंगलैंड में स्थित दुनिया के सबसे रहस्यमई स्थानों में से एक रॉयल एयरफोर्स स्टेशन है।

हैरानी की बात तो ये है की इंग्लैंड में होने के वावजूद ये ब्रिटिश सरकार द्वारा नही बल्कि एन एस ए नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा चलाया जाता है। ऐसा माना जाता है की ये स्टेशन में दुनिया के सबसे एडवांस और गुप्त उपकरण लगे हैं जो संचार के विभिन्न संकेतों को सुनने में सक्षम है। जिसका मतलब है की यहां लगे उपकरण में ऐसी ताकत है जो दुनिया में किसी भी कम्युनिकेशन सिस्टम की हलचल और बातचीत को जान सकते  हैं।

7.  बोहेमियन क्लब कैलिफोर्निया

सैन फ्रांसिस्को से 75 मील दूर बोहेमियन क्लब मौंटेरियो कैलिफोर्निया में स्थित है । बोहेमियन क्लब मुख्य रूप से बोहेमियन आर्ट्स क्लब की धरोहर है । हर साल जुलाई के महीने में यहां दो हफ्तों के लिए एक बहुत ही गुप्त और रहस्यमई कार्यक्रम होता है। जिसमे दुनिया के सबसे बड़े और गुप्त हस्तियां मौजूद रहती है । उस कार्यक्रम में क्या होता है, किसी को नहीं पता । लेकिन ऐसा कहा जाता है की उस कार्यक्रम के दौरान लोगो को आहुति दी जाती है । दुनिया के सबसे बड़े रहस्यों में से एक बोहेमियन क्लब लोगो के लिए हमेशा के लिए  उत्सुकता का विषय बना हुआ है।

हम जैसे आम इंसान तो इन जगहों पे जा नही सकते लेकिन अगर इजाजत मिले तो आप किस जगह पे जाना चाहेंगे ।।

कॉमेंट करके जरूर बताएं ।।

Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *