matt-seymour-ZEwKQ92aq-I-unsplash

दुनिया का सात सबसे रहस्यमई जगह, प्रवेश निषेध

मानो या ना मानो लेकिन दुनिया में कई ऐसी अद्भुत जगह है जो मनुष्य के लिए वर्जित है इसका सीधा सा मतलब है कि आपको वहां जाने की अनुमति नहीं है यदि आप इनमें से किसी भी जगह में घुसने की कोशिश करते हैं तो आप बहुत बड़ी मुश्किल में फंस जाएंगे ऐसे गुप्त जगहों का मुख्य कारण यह है की ये सभी स्थान या तो संरक्षित विरासत स्थल है या इनमें खुफिया वस्तु और प्राचीन गुप्त दस्तावेज मौजूद है ।

तो चलिए जानते हैं दुनिया के सात ऐसी खुफिया और रहस्यमई स्थानों के बारे में 

1. गोल्ड वॉल्ट इंग्लैंड 

इंग्लैंड का बैंक कहा जाने वाला गोल्ड वॉल्ट, सोने की खान है जहां तकरीबन 7000 टन सोना रखा हुआ है जो कि यूएस फेडरल रिजर्व से भी ज्यादा है यह ब्रिटेन में स्थित है इसके अंदर साधारण आदमी प्रवेश नहीं कर सकता है। यहां पे लगे दरवाजे बंप प्रूफ होते है और इसमें आवाज पहचानने वाली प्रणाली लगी हुई है । यहां पर बहुत ही कड़ी सिक्योरिटी होती है। इस जगह पे सिर्फ इंग्लैंड के ऑफिशियल ही जा सकते है, बाकी कोई नही ।

2. पाइन गैप ऑस्ट्रेलिया

पाइन गैप मध्य ऑस्ट्रेलिया में स्थित है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सबसे भारी संरक्षित रहस्यों में से एक है। ये एक उपग्रह ट्रैकिंग सुविधा है। जो ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जाती है। माइन गैप ऑस्ट्रेलिया के ऐलिस स्पिंग शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण पश्मिम में स्थित है। इस स्थान के ऊपर से कोई भी चीज नही गुजर सकती है।इसलिए इस जगह तो विशेष सुरक्षा दी गई है। यहां सी आई ए, और ऑस्ट्रेलिया सरकार की मुस्तैदी हमेशा बनी रहती है। ये जगह ऑस्ट्रेलिया का सबसे गुप्त स्थान है जहां आम लोगो का जाना माना है।

3. लास्कॉक्स की गुफा फ्रांस

यूनिस्को की विश्व धरोहर स्थल लास्कॉक्स, दक्षिण पश्चिम फ्रांस में एक जटिल गुफा प्रणाली है, जो मोंटीना गांव के पास है। इसकी सुरक्षा क्यों की जाती है इसका कारण ये है की ये पूरी गुफा पैलियोलिथिक पेंटिंग से भरी है जो की 20 हजार साल पुरानी है । 12 सितंबर सन् 1940 को 18 साल के मार्शल रविदत्त ने इस गुफा के अंदर जाने का रास्ता खोजा था और वो इन पेंटिंग को देख कर दंग रह गए थे । और बाद में मार्शल अपने तीन दोस्तो के साथ यहां फिर से आए । वे ही आखिरी आम लोग थे जो वहां गए थे। उसके बाद फ्रांस सरकार ने इस जगह को संरक्षित कर दिया, और अब यहां ये किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है ।

4. कोका कोला वॉल्ट यूएसए

ये तो एकदम अदभुत है, यहां पे कोका कोला का सीक्रेट फॉर्मूला रखा हुआ है । वही कोका कोला जिसे हम रोजमर्रा की जिंदगी में पीते है । ये सीक्रेट फॉर्मूला यहां पे 125 सालों से रखा हुआ है। यह यूएस के सबसे बड़े संरक्षित स्थानों में से एक है, जहां पे बहुत ही कड़ी निगरानी की जाती है। पहले ये सीक्रेट फॉर्मूला एटलान्टा में था । बाद में उसे हटा के दूसरी जगह रखा गया , जिसका नाम है वर्ल्ड ऑफ कोका कोला।

5. वेटिकन सिटी आर्काइव्स रोम

वेटिकन सिटी इटली की राजधानी रोम के अंदर स्थित एक छोटा सा स्वतंत्र देश है। वेटिकन के संघरालय और पुस्तकालय अमूल्य है, इसलिए इसे अत्यंत ही गुप्त रखा गया है। यहां आठवीं शताब्दी के दस्तावेज एवम अन्य गुप्त वस्तुएं जमीन के  गहरे अंधकार में एक गोदाम में सुरक्षित रखे गए है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये गुप्त दस्तावेज 52 मील की दूरी तक फैले हुए है । कहा जाता है की इन दस्तावेजों में काला जादू ,  एलियन, और समय यात्रा से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण बाते लिखी गई है। बीबीसी के अनुसार ये भी कहा गया है की इस सीक्रेट जगह को 2020 में विशेषज्ञों के लिए खोला जायेगा ।

6.  आर ए एफ स्टेशन इंग्लैंड

मैनविथ पहाड़ी, उत्तरी यॉर्कशायर इंगलैंड में स्थित दुनिया के सबसे रहस्यमई स्थानों में से एक रॉयल एयरफोर्स स्टेशन है।

हैरानी की बात तो ये है की इंग्लैंड में होने के वावजूद ये ब्रिटिश सरकार द्वारा नही बल्कि एन एस ए नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा चलाया जाता है। ऐसा माना जाता है की ये स्टेशन में दुनिया के सबसे एडवांस और गुप्त उपकरण लगे हैं जो संचार के विभिन्न संकेतों को सुनने में सक्षम है। जिसका मतलब है की यहां लगे उपकरण में ऐसी ताकत है जो दुनिया में किसी भी कम्युनिकेशन सिस्टम की हलचल और बातचीत को जान सकते  हैं।

7.  बोहेमियन क्लब कैलिफोर्निया

सैन फ्रांसिस्को से 75 मील दूर बोहेमियन क्लब मौंटेरियो कैलिफोर्निया में स्थित है । बोहेमियन क्लब मुख्य रूप से बोहेमियन आर्ट्स क्लब की धरोहर है । हर साल जुलाई के महीने में यहां दो हफ्तों के लिए एक बहुत ही गुप्त और रहस्यमई कार्यक्रम होता है। जिसमे दुनिया के सबसे बड़े और गुप्त हस्तियां मौजूद रहती है । उस कार्यक्रम में क्या होता है, किसी को नहीं पता । लेकिन ऐसा कहा जाता है की उस कार्यक्रम के दौरान लोगो को आहुति दी जाती है । दुनिया के सबसे बड़े रहस्यों में से एक बोहेमियन क्लब लोगो के लिए हमेशा के लिए  उत्सुकता का विषय बना हुआ है।

हम जैसे आम इंसान तो इन जगहों पे जा नही सकते लेकिन अगर इजाजत मिले तो आप किस जगह पे जाना चाहेंगे ।।

कॉमेंट करके जरूर बताएं ।।

laura-chouette-ZOllcKNlONM-unsplash

प्रकृति के 5 सबसे रहस्यमई स्थान

हमारी प्रकृति में बारिश का होना दिन और रात का होना ऐसे ही कई चीजों के बारे में तो हम सब जानते हैं हमारे लिए बेहद जरूरी भी है लेकिन हमारी प्रकृति बहुत ही विशाल और अनोखी है इस प्रकृति में कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो हमारी सोच से परे होती है और यह घटना है इतनी अद्भुत होती है कि हमें सोच में डाल देती है आज मैं आपको प्रकृति के 5 ऐसे ही रहस्यमय घटनाओं के बारे में बताऊंगा ।

1. स्पॉटेड लेक 

ये झील सर्दियों की वसंत ऋतु के दौरान बाकी झीलों जैसी ही लगती है लेकिन गर्मियों के मौसम में इस पर रंगीन गोल धब्बे बन जाते हैं जिसका कलर पीला या फिर हरा होता है यहां के लोकल लोगों का मानना है कि इस झील में पानी के हर हिस्से में अलग ही आयुर्वेदिक और रोग करने की क्षमता है जिसकी वजह से इसे अलकली लेक के नाम से भी जाना जाता है । ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा में स्थित इस झील को देखने और आवश्यकता पड़ने पर इसके पानी को लेने अक्सर लोग यहां आते हैं। 

2. हेसडॉलेन लाइट 

नार्वे की हेसडॉलेन घाटी में एक ऐसी विचित्र घटना होती है जिसे जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे जी हां यहां पर सन 1930 से आसमान में अनजान रोशनी देखे जाने की बात सामने आई है जो देखने में काफी अजीब लगती है यह रोशनी कहां से आती है और इसका स्रोत क्या है कोई नहीं जानता 1981 से 1984 के बीच दिसंबर के महीने में रोशनी बहुत ज्यादा घटनाएं सामने आई थी जो कि लगभग हर हफ्ते 15 से 20 घटनाएं रिकॉर्ड की गई थी लेकिन अब यह घटना बहुत ही कम हो गई है और अब अब यहां पर इस साल भर में सिर्फ 15 से 20 घटनाएं ही रिकॉर्ड की जाती है इन घटनाओं के दौरान आसमान में अलग-अलग रंग की रोशनी  देखी जा सकती है यह एक बहुत ही विचित्र घटना है और इसे देखने पर ऐसा लगता है मानो यह रोशनी यहां आसमान में तैर रही हो ईस रहस्यमई घटना के पीछे का कारण अब तक कोई पता नहीं लगा पाया ।

3. कलरफुल माउंटेन 

क्या आपने कभी ऐसा पहाड़ देखा है जो सात रंगों में बटा हो । जरूर आपने नहीं देखा होगा, यह रंग बिरंगे पर्वत किसी आर्टिस्ट की कल्पना नहीं है बल्कि यह हकीकत है । यह पहाड़ियां झेंगे डेंजियन नेशनल जूलॉजिकल पार्क का हिस्सा है। यहां की पहाड़ियां अनेक रंगों से ढकी है, जिस वजह से इन्हें रेनबो माउंटेन भी कहा जाता है इन पहाड़ियों का ये खूबसूरत रंग सैंड स्टोन और विभिन्न खनिजों के यहां लाखों साल पहले जमा होने की वजह से है। ये इलाका चीन में बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है और दूर-दूर से लोग इन रंग बिरंगे पहाड़ों को देखने आते हैं । प्रकृति की इस अनोखी कलाकारी को देखकर आप भी जरूर मोहित हो जाएंगे।

4. पिंक लेक

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट के पास मौजूद ये तालाब अपने आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है क्योंकि इस तालाब के पानी का रंग गुलाबी है इस तालाब के पानी का रंग गुलाबी क्यों है इस बात का कोई ठोस कारण अभी तक पता नहीं चला है पर कहा जाता है कि इस तालाब में अति सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं और इन जीवों में रेड और ऑरेंज पिगमेंट है । जिसकी वजह से इस तालाब का रंग गुलाबी है ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर या प्लेन से इस तालाब की सुंदरता को देखने आते हैं लेकिन अगर आप जमीन पर हैं तो आपको निराश होने की बिलकुल जरूरत नहीं है आप यहां जा सकते हैं।  इस तालाब का पानी खाड़ा है पर यह जहरीला नहीं है तो आप इस तालाब में आराम से तैर सकते हैं और इस तालाब के पानी का आनंद उठा सकते हैं।।

5. सन डॉक

क्या आपने कभी आसमान है तीन सूरज देखे हैं ऐसी ही विचित्र प्राकृतिक घटना है जिसे सन डॉक कहा जाता है इसे देखकर आपकी आंखें चकमा खा जाएंगे । इसमें सूरज के दोनों तरफ प्रकाश के दो गोले होते हैं । जो की  सूरज के चारों तरफ मौजूद एक रिंग की तरह किनारों पर दिखाई देते हैं । यह घटना ज्यादातर बहुत ही ठंडे मौसम में होती है, जब सूरज की रोशनी वातावरण में मौजूद बहुत ही महीन बर्फ के कणों से होकर गुजरती है। ये ज्यादातर तभी दिखाई देती है जब सूरज क्षितिज के पास होता है इस घटना को ज्यादातर नॉर्थ डकोटा से फार्गो में देखा जा सकता है । यह एक बहुत ही अद्भुत घटना है।

sharon-mccutcheon-4jLj-GdRn_A-unsplash

5 लुफ्त मिथक रहस्यमई शहर

सदियों से कई लुफ्त शहरों की कहानियां दंतकथा के रूप में सुनाई जा रही हैं इनमें से कई शहर इतने अद्भुत है कि इनका वास्तविक होना संभव नहीं लगता पर कई लोग ऐसे हैं जो कई तत्वों की वजह से मानते हैं ये लुफ्त शहर मौजूद थे या आज भी मौजूद हैं या फिर उनके अवशेष कहीं ना कहीं जरूर मौजूद होंगे । पहले जब विज्ञान इतना विकसित नहीं था तब फिर किस्से कहानियों पर विश्वास कर लेना आसान होता था पर आज जब विज्ञान इतना विकसित है और हम सब आधुनिक सेटेलाइट के जरिए धरती का कोना कोना देख सकते हैं तो यह सब लुफ्त  शहर एक मिथक लगते हैं क्योंकि इनका नामोनिशान हमें कहीं नहीं दिखाई देता। लेकिन इतने आधुनिक तकनीक के बाद भी हम धरती के अंदर, रेगिस्तान की रेत के नीचे, समुद्र के तल को, और घने जंगलों को पूरी तरह नहीं देख पाए हैं। तो संभावना है की ऐसे कई लुफ्त मिथक शहर आज भी मौजूद हो सकते हैं। तो दोस्तों आज मैं आपको ऐसे ही 5 रहस्य में लुफ्त शहरों के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में दुनिया में कई सदियों से चर्चा चली आ रही है।

1. एल डोराडो

सोलहवीं शताब्दी में जब स्पेनिस ने दक्षिण अमेरिका का उपनिवेशीकरण शुरू किया तब उन्होंने स्थानीय लोगों से एक लुफ्त शहर के बारे में सुना जो दक्षिण अमेरिका के अज्ञात अंदरूनी जगह पर स्थित है । कहा जाता है कि यह शहर पूरी तरह से सोने का बना था । इसकी इमारतें, इसकी सड़कें, इसकी गलियां और इसके मंदिर सब सोने के बने थे और इस के राजा थे पुजारी जिसका पूरा शरीर सोने की धूल से ढका रहता था और इस शहर का नाम था एल्डोराडो तब से अब तक कई मशहूर खोजकर्ताओं ने सोने के शहर को ढूंढने की कोशिश की है पर वे सब विफल रहे हैं। कई लोग इस शहर को काल्पनिक मानते हैं और माना जाता है कि एल्डोराडो शब्द किसी शहर का नहीं है बल्कि इसका मतलब है सोने का पानी चढ़ा इंसान। और यह सब मुजेका जनजाति के परंपरा से आया है जिसमें मुजेका जनजाति के मुखिया अपने पूरे शरीर को सोने के धूल से ढक कर, एक नाव में सोने और अन्य कीमती चीजों के साथ एक तालाब के बीच में पहुंचते थे जहां वह तालाब में डुबकी लगाकर सोने को तालाब में डालकर अपने देवताओं को समर्पित करते थे । लेकिन आज भी कई लोग इस शहर को असली मानते हैं और मानते हैं कि यह शहर अमेरिका के घने अमेजॉन जंगलों में या कहीं दुर्गम स्थान पर छिपा हुआ है और आज भी इसे ढूंढने की कोशिश जारी है।

2. संभाला

संभाला एक पौराणिक शहर है और माना जाता है कि यह हिमालय में कहीं स्थित है । इस शहर का जिक्र कई प्राचीन ग्रंथ जैसा कि कालचक्र तंत्र और तिब्बत के प्राचीन लेख जैंगजुंग में आता है । इस शहर की दंत कथा हजारों साल से चली आ रही है और माना जाता है कि यह शहर आज भी मौजूद है। यह कहा जाता है कि सिर्फ वही आ रह सकता है जो मन और आत्मा से पवित्र है। कहा जाता है यहां रहने वाले लोग कभी बीमार नहीं पड़ते और वे कभी बूढ़े नहीं होते। यहां हमेशा शांति और बुद्धिमता का राज होता है अपने इस आध्यात्मिक वजह से कई लोग, जो  आध्यात्मिक लक्ष्य प्राप्त करना चाहते थे उन्होंने इसकी तलाश की है और कई लोगों ने दावा किया है कि वह इस शहर में गए हैं पर कोई भी इसका प्रमाण नहीं दे पाया है । कई लोगों का मानना है कि शहर के अंदर जाने का रास्ता हिमालय के दुर्गम जगह पर स्थित एक पुराने वीरान बौद्ध मठ में है जिसकी रक्षा संभाला के संरक्षक करते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह शहर एक अलग ही आयाम में स्थित है जिसकी वजह से लोगों को दिखाई नहीं देता । इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इस शहर के बीचोंबीच एक महल मौजूद है जो हीरो की तरह चमकता रहता है इससे शहर से जुड़ी हुई कुछ भविष्यवाणी भी है। बौद्ध धर्म के मुताबिक इस शहर के भविष्य के राजा अपनी विशाल सेना लेकर इस विश्व को अन्याय और पाप से मुक्ति दिलाने बाहर आएंगे । वहीं हिंदू धर्म में विष्णु पुराण में कहा गया है भगवान विष्णु का दसवां और आखरी अवतार कल्कि अवतार इसी संभाला शहर में होगा जहां से ये  दोबारा सतयुग की स्थापना करेंगे।

3. अगारथा

दंत कथाओं के मुताबिक अगारथा है जो धरती के अंदर मौजूद हैं।  माना जाता है कि ये धरती के बीचोंबीच स्थित है, और धरती के चारों के किनारों से सुरंग से जुड़ा हुआ है। इस शहर के मानने वाले इस सिद्धांत को मानते हैं कि धरती अंदर से खोखली हैं।  इस शहर का जिक्र सबसे पहले यूरोप के महान दार्शनिक प्लेटो ने किया था । उन्होंने बताया था कि सुरंग से होकर धरती के अंदर एक रास्ता शहर की ओर जाता है। जहां के लोग बहुत ही विनम्र और शांतिप्रिय हैं।  कुछ 100 सालों के बाद यूरोप के एक महान दार्शनिक बैली (Niccolo Machiavelli) ने इस बात का जिक्र किया था कि अटलांटिस शहर के तबाह होने के बाद बचे हुए अटलांटिस के लोग हैं धरती के नीचे जा बसे थे।  कई लोग इसे सिर्फ कल्पना मानते हैं । तो कई गुप्त संगठन यह मानते हैं की ये  शहर आज भी धरती के अंदर मौजूद है। 

4. अटलांटिस

अटलांटिस अब तक का  सबसे लोकप्रिय मिथक शहर है इसके ऊपर कई किताबें लिखी जा चुकी है और कई चलचित्र भी बन चुके हैं। अटलांटिस का जिक्र  सबसे पहले यूरोप के महान दार्शनिक प्लेटो की किताब टायमिस और क्रिटियस में हुआ था। प्लेटो के लेख के मुताबिक ये शहर आज से 11000 साल पहले अटलांटिक महासागर के द्वीप पर बसा था। यह शहर बहुत ही अत्याधुनिक तकनीकों से लैस था और उस वक्त की सबसे बड़ी नौसेना ताकत था। कहा जाता है की इसके राज्य का विस्तार और प्रभाव अफ्रीका एशिया यूरोप और अमेरिका तक था । माना जाता है, यह पूरा शहर एक रात और 1 दिन में भूकंप की वजह से समुद्र में डूब गया ज्यादातर लोग इस शहर को एक  मिथक मानते हैं पर कुछ लोगों का मानना है कि यह शहर सच में मौजूद था और इसके अवशेष आज भी समुद्र में कहीं मौजूद होंगे।

5. हाय ब्रसिल

हाय ब्रसिल अब तक का सबसे रहस्यमय मिथक शहर है। क्योंकि लोगों का मानना है कि यह शहर आईलैंड के पश्चिमी तट पर एक द्वीप पर स्थित है जो हर 7 साल में एक बार दिखाई देता है। पर कोई भी आज तक इस द्वीप तक नहीं पहुंच सका है।  यह द्वीप  1325 से 1800  तक कई प्राचीन नक्सो में  दिखाया गया है । और इस द्वीप पर पहली बार जाने की कोशिश 1480 में जॉन जुनियर ने किया था । वे ब्रिस्टल  इंगलैंड से रवाना हुए पर वह कभी भी उस पर नहीं पहुंच पाए और उन्हें खाली हाथ ही वापस आना पड़ा । 1497 में भी स्पेन के एक राजदूत पेट्रोटीआलिया ने इस द्वीप को देखे जाने का दावा किया।  दावों के मुताबिक हर 7 साल बाद यह टापू धुंध में घिरा हुआ दिखाई देता है।

तो दोस्तो कैसा लगा ये रोचक जानकारी । आपको कौन सा शहर सबसे प्रभावित किया। क्या लगता है आपको। हमे कमेंट कर के बताएं। 

धन्यवाद