sharon-mccutcheon-4jLj-GdRn_A-unsplash

5 लुफ्त मिथक रहस्यमई शहर

सदियों से कई लुफ्त शहरों की कहानियां दंतकथा के रूप में सुनाई जा रही हैं इनमें से कई शहर इतने अद्भुत है कि इनका वास्तविक होना संभव नहीं लगता पर कई लोग ऐसे हैं जो कई तत्वों की वजह से मानते हैं ये लुफ्त शहर मौजूद थे या आज भी मौजूद हैं या फिर उनके अवशेष कहीं ना कहीं जरूर मौजूद होंगे । पहले जब विज्ञान इतना विकसित नहीं था तब फिर किस्से कहानियों पर विश्वास कर लेना आसान होता था पर आज जब विज्ञान इतना विकसित है और हम सब आधुनिक सेटेलाइट के जरिए धरती का कोना कोना देख सकते हैं तो यह सब लुफ्त  शहर एक मिथक लगते हैं क्योंकि इनका नामोनिशान हमें कहीं नहीं दिखाई देता। लेकिन इतने आधुनिक तकनीक के बाद भी हम धरती के अंदर, रेगिस्तान की रेत के नीचे, समुद्र के तल को, और घने जंगलों को पूरी तरह नहीं देख पाए हैं। तो संभावना है की ऐसे कई लुफ्त मिथक शहर आज भी मौजूद हो सकते हैं। तो दोस्तों आज मैं आपको ऐसे ही 5 रहस्य में लुफ्त शहरों के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में दुनिया में कई सदियों से चर्चा चली आ रही है।

1. एल डोराडो

सोलहवीं शताब्दी में जब स्पेनिस ने दक्षिण अमेरिका का उपनिवेशीकरण शुरू किया तब उन्होंने स्थानीय लोगों से एक लुफ्त शहर के बारे में सुना जो दक्षिण अमेरिका के अज्ञात अंदरूनी जगह पर स्थित है । कहा जाता है कि यह शहर पूरी तरह से सोने का बना था । इसकी इमारतें, इसकी सड़कें, इसकी गलियां और इसके मंदिर सब सोने के बने थे और इस के राजा थे पुजारी जिसका पूरा शरीर सोने की धूल से ढका रहता था और इस शहर का नाम था एल्डोराडो तब से अब तक कई मशहूर खोजकर्ताओं ने सोने के शहर को ढूंढने की कोशिश की है पर वे सब विफल रहे हैं। कई लोग इस शहर को काल्पनिक मानते हैं और माना जाता है कि एल्डोराडो शब्द किसी शहर का नहीं है बल्कि इसका मतलब है सोने का पानी चढ़ा इंसान। और यह सब मुजेका जनजाति के परंपरा से आया है जिसमें मुजेका जनजाति के मुखिया अपने पूरे शरीर को सोने के धूल से ढक कर, एक नाव में सोने और अन्य कीमती चीजों के साथ एक तालाब के बीच में पहुंचते थे जहां वह तालाब में डुबकी लगाकर सोने को तालाब में डालकर अपने देवताओं को समर्पित करते थे । लेकिन आज भी कई लोग इस शहर को असली मानते हैं और मानते हैं कि यह शहर अमेरिका के घने अमेजॉन जंगलों में या कहीं दुर्गम स्थान पर छिपा हुआ है और आज भी इसे ढूंढने की कोशिश जारी है।

2. संभाला

संभाला एक पौराणिक शहर है और माना जाता है कि यह हिमालय में कहीं स्थित है । इस शहर का जिक्र कई प्राचीन ग्रंथ जैसा कि कालचक्र तंत्र और तिब्बत के प्राचीन लेख जैंगजुंग में आता है । इस शहर की दंत कथा हजारों साल से चली आ रही है और माना जाता है कि यह शहर आज भी मौजूद है। यह कहा जाता है कि सिर्फ वही आ रह सकता है जो मन और आत्मा से पवित्र है। कहा जाता है यहां रहने वाले लोग कभी बीमार नहीं पड़ते और वे कभी बूढ़े नहीं होते। यहां हमेशा शांति और बुद्धिमता का राज होता है अपने इस आध्यात्मिक वजह से कई लोग, जो  आध्यात्मिक लक्ष्य प्राप्त करना चाहते थे उन्होंने इसकी तलाश की है और कई लोगों ने दावा किया है कि वह इस शहर में गए हैं पर कोई भी इसका प्रमाण नहीं दे पाया है । कई लोगों का मानना है कि शहर के अंदर जाने का रास्ता हिमालय के दुर्गम जगह पर स्थित एक पुराने वीरान बौद्ध मठ में है जिसकी रक्षा संभाला के संरक्षक करते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह शहर एक अलग ही आयाम में स्थित है जिसकी वजह से लोगों को दिखाई नहीं देता । इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इस शहर के बीचोंबीच एक महल मौजूद है जो हीरो की तरह चमकता रहता है इससे शहर से जुड़ी हुई कुछ भविष्यवाणी भी है। बौद्ध धर्म के मुताबिक इस शहर के भविष्य के राजा अपनी विशाल सेना लेकर इस विश्व को अन्याय और पाप से मुक्ति दिलाने बाहर आएंगे । वहीं हिंदू धर्म में विष्णु पुराण में कहा गया है भगवान विष्णु का दसवां और आखरी अवतार कल्कि अवतार इसी संभाला शहर में होगा जहां से ये  दोबारा सतयुग की स्थापना करेंगे।

3. अगारथा

दंत कथाओं के मुताबिक अगारथा है जो धरती के अंदर मौजूद हैं।  माना जाता है कि ये धरती के बीचोंबीच स्थित है, और धरती के चारों के किनारों से सुरंग से जुड़ा हुआ है। इस शहर के मानने वाले इस सिद्धांत को मानते हैं कि धरती अंदर से खोखली हैं।  इस शहर का जिक्र सबसे पहले यूरोप के महान दार्शनिक प्लेटो ने किया था । उन्होंने बताया था कि सुरंग से होकर धरती के अंदर एक रास्ता शहर की ओर जाता है। जहां के लोग बहुत ही विनम्र और शांतिप्रिय हैं।  कुछ 100 सालों के बाद यूरोप के एक महान दार्शनिक बैली (Niccolo Machiavelli) ने इस बात का जिक्र किया था कि अटलांटिस शहर के तबाह होने के बाद बचे हुए अटलांटिस के लोग हैं धरती के नीचे जा बसे थे।  कई लोग इसे सिर्फ कल्पना मानते हैं । तो कई गुप्त संगठन यह मानते हैं की ये  शहर आज भी धरती के अंदर मौजूद है। 

4. अटलांटिस

अटलांटिस अब तक का  सबसे लोकप्रिय मिथक शहर है इसके ऊपर कई किताबें लिखी जा चुकी है और कई चलचित्र भी बन चुके हैं। अटलांटिस का जिक्र  सबसे पहले यूरोप के महान दार्शनिक प्लेटो की किताब टायमिस और क्रिटियस में हुआ था। प्लेटो के लेख के मुताबिक ये शहर आज से 11000 साल पहले अटलांटिक महासागर के द्वीप पर बसा था। यह शहर बहुत ही अत्याधुनिक तकनीकों से लैस था और उस वक्त की सबसे बड़ी नौसेना ताकत था। कहा जाता है की इसके राज्य का विस्तार और प्रभाव अफ्रीका एशिया यूरोप और अमेरिका तक था । माना जाता है, यह पूरा शहर एक रात और 1 दिन में भूकंप की वजह से समुद्र में डूब गया ज्यादातर लोग इस शहर को एक  मिथक मानते हैं पर कुछ लोगों का मानना है कि यह शहर सच में मौजूद था और इसके अवशेष आज भी समुद्र में कहीं मौजूद होंगे।

5. हाय ब्रसिल

हाय ब्रसिल अब तक का सबसे रहस्यमय मिथक शहर है। क्योंकि लोगों का मानना है कि यह शहर आईलैंड के पश्चिमी तट पर एक द्वीप पर स्थित है जो हर 7 साल में एक बार दिखाई देता है। पर कोई भी आज तक इस द्वीप तक नहीं पहुंच सका है।  यह द्वीप  1325 से 1800  तक कई प्राचीन नक्सो में  दिखाया गया है । और इस द्वीप पर पहली बार जाने की कोशिश 1480 में जॉन जुनियर ने किया था । वे ब्रिस्टल  इंगलैंड से रवाना हुए पर वह कभी भी उस पर नहीं पहुंच पाए और उन्हें खाली हाथ ही वापस आना पड़ा । 1497 में भी स्पेन के एक राजदूत पेट्रोटीआलिया ने इस द्वीप को देखे जाने का दावा किया।  दावों के मुताबिक हर 7 साल बाद यह टापू धुंध में घिरा हुआ दिखाई देता है।

तो दोस्तो कैसा लगा ये रोचक जानकारी । आपको कौन सा शहर सबसे प्रभावित किया। क्या लगता है आपको। हमे कमेंट कर के बताएं। 

धन्यवाद 

Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *