laura-chouette-ZOllcKNlONM-unsplash

प्रकृति के 5 सबसे रहस्यमई स्थान

हमारी प्रकृति में बारिश का होना दिन और रात का होना ऐसे ही कई चीजों के बारे में तो हम सब जानते हैं हमारे लिए बेहद जरूरी भी है लेकिन हमारी प्रकृति बहुत ही विशाल और अनोखी है इस प्रकृति में कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो हमारी सोच से परे होती है और यह घटना है इतनी अद्भुत होती है कि हमें सोच में डाल देती है आज मैं आपको प्रकृति के 5 ऐसे ही रहस्यमय घटनाओं के बारे में बताऊंगा ।

1. स्पॉटेड लेक 

ये झील सर्दियों की वसंत ऋतु के दौरान बाकी झीलों जैसी ही लगती है लेकिन गर्मियों के मौसम में इस पर रंगीन गोल धब्बे बन जाते हैं जिसका कलर पीला या फिर हरा होता है यहां के लोकल लोगों का मानना है कि इस झील में पानी के हर हिस्से में अलग ही आयुर्वेदिक और रोग करने की क्षमता है जिसकी वजह से इसे अलकली लेक के नाम से भी जाना जाता है । ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा में स्थित इस झील को देखने और आवश्यकता पड़ने पर इसके पानी को लेने अक्सर लोग यहां आते हैं। 

2. हेसडॉलेन लाइट 

नार्वे की हेसडॉलेन घाटी में एक ऐसी विचित्र घटना होती है जिसे जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे जी हां यहां पर सन 1930 से आसमान में अनजान रोशनी देखे जाने की बात सामने आई है जो देखने में काफी अजीब लगती है यह रोशनी कहां से आती है और इसका स्रोत क्या है कोई नहीं जानता 1981 से 1984 के बीच दिसंबर के महीने में रोशनी बहुत ज्यादा घटनाएं सामने आई थी जो कि लगभग हर हफ्ते 15 से 20 घटनाएं रिकॉर्ड की गई थी लेकिन अब यह घटना बहुत ही कम हो गई है और अब अब यहां पर इस साल भर में सिर्फ 15 से 20 घटनाएं ही रिकॉर्ड की जाती है इन घटनाओं के दौरान आसमान में अलग-अलग रंग की रोशनी  देखी जा सकती है यह एक बहुत ही विचित्र घटना है और इसे देखने पर ऐसा लगता है मानो यह रोशनी यहां आसमान में तैर रही हो ईस रहस्यमई घटना के पीछे का कारण अब तक कोई पता नहीं लगा पाया ।

3. कलरफुल माउंटेन 

क्या आपने कभी ऐसा पहाड़ देखा है जो सात रंगों में बटा हो । जरूर आपने नहीं देखा होगा, यह रंग बिरंगे पर्वत किसी आर्टिस्ट की कल्पना नहीं है बल्कि यह हकीकत है । यह पहाड़ियां झेंगे डेंजियन नेशनल जूलॉजिकल पार्क का हिस्सा है। यहां की पहाड़ियां अनेक रंगों से ढकी है, जिस वजह से इन्हें रेनबो माउंटेन भी कहा जाता है इन पहाड़ियों का ये खूबसूरत रंग सैंड स्टोन और विभिन्न खनिजों के यहां लाखों साल पहले जमा होने की वजह से है। ये इलाका चीन में बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है और दूर-दूर से लोग इन रंग बिरंगे पहाड़ों को देखने आते हैं । प्रकृति की इस अनोखी कलाकारी को देखकर आप भी जरूर मोहित हो जाएंगे।

4. पिंक लेक

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट के पास मौजूद ये तालाब अपने आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है क्योंकि इस तालाब के पानी का रंग गुलाबी है इस तालाब के पानी का रंग गुलाबी क्यों है इस बात का कोई ठोस कारण अभी तक पता नहीं चला है पर कहा जाता है कि इस तालाब में अति सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं और इन जीवों में रेड और ऑरेंज पिगमेंट है । जिसकी वजह से इस तालाब का रंग गुलाबी है ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर या प्लेन से इस तालाब की सुंदरता को देखने आते हैं लेकिन अगर आप जमीन पर हैं तो आपको निराश होने की बिलकुल जरूरत नहीं है आप यहां जा सकते हैं।  इस तालाब का पानी खाड़ा है पर यह जहरीला नहीं है तो आप इस तालाब में आराम से तैर सकते हैं और इस तालाब के पानी का आनंद उठा सकते हैं।।

5. सन डॉक

क्या आपने कभी आसमान है तीन सूरज देखे हैं ऐसी ही विचित्र प्राकृतिक घटना है जिसे सन डॉक कहा जाता है इसे देखकर आपकी आंखें चकमा खा जाएंगे । इसमें सूरज के दोनों तरफ प्रकाश के दो गोले होते हैं । जो की  सूरज के चारों तरफ मौजूद एक रिंग की तरह किनारों पर दिखाई देते हैं । यह घटना ज्यादातर बहुत ही ठंडे मौसम में होती है, जब सूरज की रोशनी वातावरण में मौजूद बहुत ही महीन बर्फ के कणों से होकर गुजरती है। ये ज्यादातर तभी दिखाई देती है जब सूरज क्षितिज के पास होता है इस घटना को ज्यादातर नॉर्थ डकोटा से फार्गो में देखा जा सकता है । यह एक बहुत ही अद्भुत घटना है।

margarida-csilva-cQCqoTjr0B4-unsplash

6 ऐसी जगह जिसपे विश्वास नही होगा

जहां वैज्ञानिकों ने दुनिया के कुछ सबसे बड़े रहस्य सुलझा लिए हैं,  लेकिन फिर भी दुनिया में कुछ ऐसी कई जगह है जिनसे वो अभी भी परेशान है या फिर हम कहें कि जिन को वैज्ञानिक असंभव मानते हैं कुछ अजीब फिनोमिना से लेकर असंभव सी दिखने वाली अजीब जगह इन सभी के बारे में मैं आज आपको बताने वाला हूं ।

1. औसंगेट माउंटेन 

औसंगेट माउंटेन, जिसे रेनबो माउंटेन के नाम से भी जाना जाता है अगर आप इस पर्वत पर खड़े होकर इसे देखेंगे तो आपको ये बस एक आम सा पर्वत लगेगा लेकिन अगर आप इसे ऊपर से देखेंगे तो आपको दुनिया भर के सारे रंग इस पहाड़ पर दिख जाएंगे । जिसे देखकर आपको भी लगेगा की ये पहाड़ किसी और दुनिया का है इसे देखने दुनिया भर से लाखों लोग हर साल यहां आते हैं, कई दशकों तक इस पर रिसर्च करने के बाद वैज्ञानिकों को पता चला की ये सब केमिस्ट्री का कमाल है। पहाड़ों में आयरन ऑक्साइड और क्लोरीन भरपूर मात्रा में पाया गया। जिसमें आयरन ऑक्साइड से लाल रंग और क्लोराइड से कुछ अलग अलग रंग बनते यहां दिखाई देते हैं। तो अगर आप कभी इस जगह पर जाएं तो आप इसे सिर्फ एक पहाड़ ना माने बल्कि कई लाखों सालों में हुआ प्रकृति का एक करिश्मा माने जो कहीं और देखने को नहीं मिल सकता ।

2. ब्लड फॉल्स

1911 में अंटार्टिका में एक बेहद अजीब चीज वैज्ञानिकों को मिली । एक ऐसा ग्लेशियर जिससे खून जैसा पानी बाहर निकलता है। जिस वजह से इसे ब्लड फॉल्स का नाम दिया गया और वैज्ञानिक आज भी यह नहीं समझ पाए यह है क्या कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि इस ग्लेशियर से निकलने वाले पानी में एक अलग तरह की काई है। जिससे यह पानी लाल होकर निकलता है। लेकिन कोई ठोस सबूत ना होने की वजह से इस आइडिया को एक साइड कर दिया गया। इसके अलावा कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि इस ग्लेशियर के नीचे एक प्राइनी लेक है। मतलब एक खारे पानी की झील है ,और इसी झील में लोहे के अटूट भंडार है, और जब वह पानी लोहे से टकराकर निकलता है तो लोहे पे लगे जंग की वजह से ये लाल हो जाता है । इस आइडिया पर अभी काम चल रहा है। इसके अलावा सोचने वाली बात यहां ये भी है कि इतने बड़े अंटार्टिका में सिर्फ इसी ग्लेशियर पे ऐसा क्यों होता है, कहीं और ऐसा क्यों नहीं हो सकता।

3. एल नेसला रॉक

अब अगली चीज जो मैं आपको दिखाने वाला हूं,  उसे देख कर ऐसा लगता है जैसे किसी माहिर कलाकार ने इसे बनाया हो । लेकिन यह सब प्रकृति का कमाल है। इस चट्टान को देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे बीच में से किसी लेजर लाइट से काटा गया हो। लेकिन यह बिल्कुल प्राकृतिक है । इतनी बड़ी चट्टान पर कई जगह कलाकारी भी की गई है । लेकिन किसी इंसान के द्वारा ही से काटा जाना लगभग नामुमकिन है । तो यह हुआ कैसे। वैज्ञानिक मानते हैं कि इस चट्टान की शेप कुछ इस तरह की है जिससे यह ज्यादा से ज्यादा मात्रा में हवा को रोकती है। और हवा के दबाव से यह चट्टान दो हिस्सों में बंट गई । लेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि उस हवा में कितना दबाव होगा जिसने इतनी बड़ी चट्टान को भी काट दिया । लेकिन कुछ  वैज्ञानिक मानते हैं कि पुराने जमाने के लोग आज से भी ज्यादा एडवांस थे । और उन्होंने इसे लेजर से बीचो-बीच काटा होगा ।  लेकिन यह सभी तो मान्यताएं हैं,  सच क्या है किसी को नहीं पता।

4. दी नमीबियन सर्किल

ऊपर से देखने पर आपको एक दिखने में छोटे-छोटे गड्ढे लग सकते हैं , लेकिन असल में यह है क्या ? यह तो असल में आज तक दुनिया का कोई भी वैज्ञानिक नहीं बता पाया है । लोकल लोग मानते हैं कि यह भगवान के पैरों के निशान है।  लेकिन वह तो सिर्फ एक मान्यता है ।  इन सर्कल्स की चौड़ाई 10 से 60 फीट तक की है और यह सर्कल्स लगभग 1000 मील जितने बड़े एरिया में फैले हुए हैं लेकिन बात सिर्फ यही अटक जाती है कि सर्किल ही  क्यों,  कोई और शेप क्यों नहीं ? इस बात का पता कोई भी नहीं लगा पाया है । क्या आप बता सकते हैं कि यह है क्या।

5. नागा फायरबॉल

अब जिसके बारे में मैं आपको बताने वाला हूं, वो इस वीडियो का सबसे विवादास्पद टॉपिक है । साल के अक्टूबर महीने में मेकांग नदी के ऊपर आग जलती हुई दिखाई देती है लेकिन क्यों ? पीने वाले पानी में आग कैसे लग सकती है । यहां रहने वाले लोकल लोग मानते हैं कि यह उनके भगवान नागा की सांसो से निकलने वाली आग है जिसकी वजह से इसका नाम नागा फायर बॉल्स पड़ा।  लेकिन वैज्ञानिकों का ये अनुमान है कि इस नदी से जो ज्वालनशील फास्फाइन गैस निकलती है जो निकलते ही आग पकड़ लेती है । लेकिन सवाल अभी भी वही की वही है कि सिर्फ अक्टूबर के महीने में ही ऐसा क्यों होता है। और वैज्ञानिकों को अभी तक फास्फाइन गैस निकलने का कोई सोर्स  भी नहीं मिला है । लेकिन मजे वाली बात यह है अब यहां रहने वाले लोग अब इसे एक त्योहार के रूप में मनाने लगे हैं। यहां हर साल हजारों लोग इकट्ठा होते हैं और इसे बड़े चाव से देखते हैं।

6. आर्कटिक होल्स

नासा के अनुसार आर्कटिक बर्फ में कुछ अजीब होल्स दिखने लगे हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि यह है क्या।  आर्कटिक  वैसे ही अपने आप में एक अजीब जगह है। ऊपर से यह अजीब से होल यानी गड्ढे, वैज्ञानिकों को परेशान कर रहे हैं । इसके लिए वैज्ञानिकों ने तीन कारण दुनिया को बताएं ।

पहला ये, कि हो सकता है ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से बर्फ पिघल रही हो लेकिन यह किसी को सही नहीं लगा तो इसे सिरे से नकार दिया गया ।

दूसरा हो सकता है कि अंतरिक्ष से गिरने वाले पत्थरों की वजह से यह हुआ हो लेकिन इसके कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले।

और तीसरा कारण वैज्ञानिकों ने बताया कि हो सकता है कोई शील ऐसा काम कर दे,  क्योंकि उनको सांस लेने के लिए सतह पे आना पड़ता है। लेकिन आर्कटिक होल्स उन होल्स से बहुत बड़े हैं जो शील्स बनाती है । इसलिए ये कारण भी नकार दिया गया । इन गड्ढों को 2018 में ही खोजा गया है । तो इनके पीछे का कारण जानने में थोड़ा और समय जरूर लगेगा।

दोस्तो अब लोग बताइए कि इनमे से आपको सबसे अच्छी जगह कौन सी लगी ?

नीचे कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।