laura-chouette-ZOllcKNlONM-unsplash

प्रकृति के 5 सबसे रहस्यमई स्थान

हमारी प्रकृति में बारिश का होना दिन और रात का होना ऐसे ही कई चीजों के बारे में तो हम सब जानते हैं हमारे लिए बेहद जरूरी भी है लेकिन हमारी प्रकृति बहुत ही विशाल और अनोखी है इस प्रकृति में कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो हमारी सोच से परे होती है और यह घटना है इतनी अद्भुत होती है कि हमें सोच में डाल देती है आज मैं आपको प्रकृति के 5 ऐसे ही रहस्यमय घटनाओं के बारे में बताऊंगा ।

1. स्पॉटेड लेक 

ये झील सर्दियों की वसंत ऋतु के दौरान बाकी झीलों जैसी ही लगती है लेकिन गर्मियों के मौसम में इस पर रंगीन गोल धब्बे बन जाते हैं जिसका कलर पीला या फिर हरा होता है यहां के लोकल लोगों का मानना है कि इस झील में पानी के हर हिस्से में अलग ही आयुर्वेदिक और रोग करने की क्षमता है जिसकी वजह से इसे अलकली लेक के नाम से भी जाना जाता है । ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा में स्थित इस झील को देखने और आवश्यकता पड़ने पर इसके पानी को लेने अक्सर लोग यहां आते हैं। 

2. हेसडॉलेन लाइट 

नार्वे की हेसडॉलेन घाटी में एक ऐसी विचित्र घटना होती है जिसे जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे जी हां यहां पर सन 1930 से आसमान में अनजान रोशनी देखे जाने की बात सामने आई है जो देखने में काफी अजीब लगती है यह रोशनी कहां से आती है और इसका स्रोत क्या है कोई नहीं जानता 1981 से 1984 के बीच दिसंबर के महीने में रोशनी बहुत ज्यादा घटनाएं सामने आई थी जो कि लगभग हर हफ्ते 15 से 20 घटनाएं रिकॉर्ड की गई थी लेकिन अब यह घटना बहुत ही कम हो गई है और अब अब यहां पर इस साल भर में सिर्फ 15 से 20 घटनाएं ही रिकॉर्ड की जाती है इन घटनाओं के दौरान आसमान में अलग-अलग रंग की रोशनी  देखी जा सकती है यह एक बहुत ही विचित्र घटना है और इसे देखने पर ऐसा लगता है मानो यह रोशनी यहां आसमान में तैर रही हो ईस रहस्यमई घटना के पीछे का कारण अब तक कोई पता नहीं लगा पाया ।

3. कलरफुल माउंटेन 

क्या आपने कभी ऐसा पहाड़ देखा है जो सात रंगों में बटा हो । जरूर आपने नहीं देखा होगा, यह रंग बिरंगे पर्वत किसी आर्टिस्ट की कल्पना नहीं है बल्कि यह हकीकत है । यह पहाड़ियां झेंगे डेंजियन नेशनल जूलॉजिकल पार्क का हिस्सा है। यहां की पहाड़ियां अनेक रंगों से ढकी है, जिस वजह से इन्हें रेनबो माउंटेन भी कहा जाता है इन पहाड़ियों का ये खूबसूरत रंग सैंड स्टोन और विभिन्न खनिजों के यहां लाखों साल पहले जमा होने की वजह से है। ये इलाका चीन में बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है और दूर-दूर से लोग इन रंग बिरंगे पहाड़ों को देखने आते हैं । प्रकृति की इस अनोखी कलाकारी को देखकर आप भी जरूर मोहित हो जाएंगे।

4. पिंक लेक

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट के पास मौजूद ये तालाब अपने आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है क्योंकि इस तालाब के पानी का रंग गुलाबी है इस तालाब के पानी का रंग गुलाबी क्यों है इस बात का कोई ठोस कारण अभी तक पता नहीं चला है पर कहा जाता है कि इस तालाब में अति सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं और इन जीवों में रेड और ऑरेंज पिगमेंट है । जिसकी वजह से इस तालाब का रंग गुलाबी है ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर या प्लेन से इस तालाब की सुंदरता को देखने आते हैं लेकिन अगर आप जमीन पर हैं तो आपको निराश होने की बिलकुल जरूरत नहीं है आप यहां जा सकते हैं।  इस तालाब का पानी खाड़ा है पर यह जहरीला नहीं है तो आप इस तालाब में आराम से तैर सकते हैं और इस तालाब के पानी का आनंद उठा सकते हैं।।

5. सन डॉक

क्या आपने कभी आसमान है तीन सूरज देखे हैं ऐसी ही विचित्र प्राकृतिक घटना है जिसे सन डॉक कहा जाता है इसे देखकर आपकी आंखें चकमा खा जाएंगे । इसमें सूरज के दोनों तरफ प्रकाश के दो गोले होते हैं । जो की  सूरज के चारों तरफ मौजूद एक रिंग की तरह किनारों पर दिखाई देते हैं । यह घटना ज्यादातर बहुत ही ठंडे मौसम में होती है, जब सूरज की रोशनी वातावरण में मौजूद बहुत ही महीन बर्फ के कणों से होकर गुजरती है। ये ज्यादातर तभी दिखाई देती है जब सूरज क्षितिज के पास होता है इस घटना को ज्यादातर नॉर्थ डकोटा से फार्गो में देखा जा सकता है । यह एक बहुत ही अद्भुत घटना है।

Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *